भास्कर समाचार सेवा
जसवंतनगर/इटावा। हाईवे पर दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया। पहली घटना हाईवे पर गढ़ी जालिम गांव की मोड़ के निकट हुई जब पंजाब से ईयोन कार संख्या एम पी 07 सीई 9563 में सवार तीन लोग पंजाब से अपने घर भिंड मध्य प्रदेश जा रहे थे तभी कार चालक ने किसी तरह संतुलन खो दिया इस कारण हाइवे किनारे खड़े बिजली के खंभे से कार जा टकराई जिससे कार में सवार करीब 40 वर्षीय अवधेश कुमार व 40 वर्षीय बृजेश कुमार व कार चालक 38 वर्षीय शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल भिंड जिले के पचोखरा और नौहदा गांव के निवासी हैं। सूचना मिलते ही धरबार चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह और कांस्टेबल मनोज रावत व विकास यादव ने घटनास्थल पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार जारी है। दूसरी घटना सांय 4 बजे करीब सैफई मोड़ से पहले वेयरहाउस के निकट हुई जब 30 वर्षीय छोटू पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम राजपुर पोस्ट जसराना जिला फिरोजाबाद बाइक से यहां नगर में आ रहा था तभी एक दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई और उसके सीधे हाथ में फैक्चर आ गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी तो एंबुलेंस चालक राहुल यादव व ईएमटी मनोज कुशवाहा ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां से उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार जारी है।