इकदिल में हाइवे पर लूट करने वाले चार लुटेरे गिफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। इकदिल थाना पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है l थानाध्यक्ष आर बी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सराय जलाल की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर पुल के पास लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें सलमान पुत्र अजीज अली निवासी मानिकपुर मोहन थाना इकदिल, मो. बसीम पुत्र यामीन निवासी कूंचा शीलचंद्र थाना कोतवाली इटावा, दीपू पुत्र स्व. राम अवतार निवासी कांशीराम कालोनी शिकोहाबादशिकोहाबाद हाल पता मंडी गेट के पास इटावा, आविद उर्फ वाजिद पुत्र स्वायसीन निवासी भर्थना चौराहा भट्टे वाली गली थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा शामिल हैं l जिनके पास लूट के 8100 रुपए व मोबाइल, दो अवैध तमंचा, दो कारतूस, दो छुरा आदि बरामद किया है l उक्त गिरफ्तार किये गये लुटेरों ने स्वीकर किया है कि मनियाँमऊ के पास 23 दिसम्बर को डीसीएम ड्राइवर से रुपए व मोबाइल फोन लूटा था l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत