छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नाव पलटने से चार लोग बहे, दो के शव बरामद

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी झिल्ली घाट में बीती देर शाम इंद्रावती नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 4 लोग तेज बहाव में बह गए। रेस्क्यू टीम ने 18 घंटे बाद आज गुरुवार की सुबह माँ -बेटी का शव खोज निकाला। बच्ची का शव टावल से बंधा हुआ था। पिता और एक बच्चे की तलाश जारी है ।

भैरमगढ़ पुलिस से आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी की शाम इंद्रावती नदी में झिल्ली घाट में नाव में कुल 5 लोग बाजार करने के बाद नदी के पार स्थित अपने बोड़गा गांव की ओर लौट रहे थे। तभी तेज बहाव के कारण नाव पलट गई। जिनमें से एक महिला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था। बाकी 4 की तलाश की गई, लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चल सका।

आज सुबह रेस्क्यू टीम ने लापता लोगों की तलाश शुरू की है। नगर सेना की टीम की गाड़ी खराब होने की वजह से घाट पर रेस्क्यू टीम देर से पहुंची। जिसके कारण सर्चिंग का काम देर से शुरू हुआ। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी भी उसपरी घाट पहुंचे हैं। बीएमओ भैरमगढ़ रमेश तिग्गा ने बताया की रेस्क्यू टीम ने 18 घंटे बाद आज सुबह घटना स्थल से पांच सौ मीटर दूर माँ -बेटी का शव खोज निकाला। बच्ची का शव टावल से बंधा हुआ था, पिता और एक बच्चे की तलाश जारी है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें