छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, चार की मौत, रेस्क्यू आपरेशन जारी

  • रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की घोषणा की

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। इनमें से कुछ हालत अति चिंताजनक बतायी गई है।इसके कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

बिलासपुर के जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल ने ट्रेन हादसे में अभी तक चार लोगों की मौतों की पुष्टि की है और दो यात्रियों की हालत अत्यंत गंभीर बताई है ,जिसमें एक महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद रेलवे और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस

हादसे के कारण ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे रूट पर परिचालन ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने मेडिकल यूनिट और राहत दल मौके पर भेजे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

जनसंपर्क अधिकारी विपुल विलासराव ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16:00 बजे मेमू ट्रेन गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) मालगाड़ी से टकरा गई। इसमें प्रभावित लोगों के इलाज लिए रेलवे ने सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। रेलवे की तरफ से आपातकालीन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिसमें यात्रियों के परिजन दिए गए नंबरों पर कॉल करके अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह हादसा गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर बिलासपुर स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर हुई है। ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी। मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी टक्कर हो गई।

जनसंपर्क अधिकारी विपुल ने बताया कि रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है और मेडिकल यूनिट भेजी गई हैं। यात्रियों के लिए सभी तरह की जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं ।हादसे के बाद रूट पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया है। यात्रियों के लिए अन्य विकल्प की व्यवस्था की जा रही है। हादसे में ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। रेलवे ने हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है।घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है।

इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें ।

यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं—

ये हैं आपातकालीन संपर्क नंबर बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

• चांपा – 8085956528

• रायगढ़ – 9752485600

• पेंड्रा रोड – 8294730162

• कोरबा – 7869953330

• उसलापुर – 7777857338

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें