
नई दिल्ली। दिल्ली की सीबीआई और आरपीएफ-जीआरपी पुलिस टीम द्वारा गश्त कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम को रेलवे प्लेटफार्म पर मुरादाबाद परिसर से 4 शातिर किस्म के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2,28,000 रुपये के चोरी 15 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए है।
इस दौरान पुलिस टीम में तैनात जीआरपी के इंस्पेक्टर रविन्द्र वशिष्ट, सीबीआई अधिकारी दीपक सिंह आरपीएफ के हेड-कांस्टेबल पवनीश कुमार, हेड-कांस्टेबल, कांस्टेबल की मद्द से 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान जीआरपी के इंस्पेक्टर रविन्द्र वशिष्ट ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान इम्तियाज (उम्र-30) पुत्र इसरार हुसैन, रिहान (26) पुत्र तय्यब अली, अंकित (19) पुत्र राजाराम निवासी और आरोपी विनय (उम्र 25) पुत्र गुलाब निवासी सोनकपुर हड्डी काशीराम कालोनी थाना-मंझोला जिला-मुरादाबाद के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के मंहगे चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी बाजारो में लगभग कीमत 2,28,000 रूपये बताई जा रही है।
जीआरपी के प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम की पूछताछ में पता चला है कि चारो अभियुक्त शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त नशे के आदि है। अपने नशे का शोक पूरा करने के लिए ट्रेनों से मोबाइल व बैग चुराकर सस्ते दामो में बेचकर अपने नशे का शौक पूरा करते है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जो मोबाइल उनके पास से मिले हैं, ये सभी पिछले कई महीनो में अलग-अलग ट्रेनों से चुराए गए थे। चारो अभियुक्त रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आस-पास व प्लेटफार्म एव ट्रेनों में चढ़कर मौके पर यात्रियों को टारगेट कर मोबाइल फोन, पर्स ,नगदी व अन्य कीमती सामानों को चोरी कर लेते थे, जिसके बाद आरोपी चोरी के मोबाइल को बेचकर नशे का शौक पूरा करते हैं। इस मामले में थाना जीआरपी मुरादाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।















