आगरा में ट्रक ने खड़े कैंटर में पीछे से टक्कर मारी, चार की माैत

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले में शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनार खड़े कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

सिकंदरा थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि बांस बल्लियों से लदा एक ट्रक रुनकता फ्लाइ ओवर से नीचे उतरा रहा था। उतरते ट्रक सड़क के किनारे खड़े दूसरे कैंटर से पीछे से टकराया गया। ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। ट्रक में चालक समेत चार लाेग बैठे थे, जाे हादसे के बाद केबिन में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे रक्त रंजित लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। हादसे में तीन लाेगाें की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय माैत हाे गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतकाें में तीन की पहचान शमसाबाद के गाेपालालापुर निवासी श्यामबाबू ठाकुर की पत्नी रीमा ठाकुर, फिराेजाबाद के बिजेंद्र सिंह और भरतपुर निवासी उपेंद्र के रूप में की है। अभी एक शव की शिनाख्त नहीं हाे पायी है। पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर उसकी भी पहचान करने का प्रयासरत है।

यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : लाइब्रेरी की आड़ में बिना पंजीकरण के चल रहा था ‘कोचिंग सेंटर’, नोडल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें