
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगंज कन्नौज। हाई टेंशन लाइन में फाल्ट हो जाने के बाद गिरी चिंगारी से फूस की झोपड़ी में आग लग गई बाद में वह चार मकानों तक फैल गई। आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया जबकि एक ग्रामीण झुलस गया। फायर ब्रिगेड में पहुंचकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनापुर में गांव के सर्वेश कुमार के घर के पास बिजली की आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसमें हाई टेंशन लाइन उतरी है। शनिवार की रात करीब 11:00 बजे हाई टेंशन लाइन में फाल्ट हो गया जिससे ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी ने सर्वेश के फूस बंगले को चपेट में ले लिया। पलक झपकते ही आग पड़ोसी राम औतार, विश्राम सिंह, और संतराम के घर तक पहुंच गई जिससे सभी के घरों के बाहर पड़े छप्पर धू-धू कर जलने लगे।
आग फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उठ रही तेज लपटो के कारण उसे पर नियंत्रण नहीं किया जा सका। जिस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक राम औतार का करीब 150 बोरा आलू व अन्य लोगों का हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वही आग बुझाने की प्रयास में सर्वेश कुमार झुलस गया जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है।