अब चार गायें मुफ्त! सरकार की नई योजना से बहुरेंगे पशुपालकों के दिन

मीरजापुर। प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए बड़ी सौगात देते हुए निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों से अब एक नहीं, बल्कि चार-चार गायें मुफ्त देने की योजना शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इनमें एक दुधारू गाय अनिवार्य रूप से शामिल होगी। पहले यह सुविधा सिर्फ एक गाय तक सीमित थी, लेकिन अब सरकार ने इसे विस्तारित कर पशुपालन को मजबूत सहारा देने की कोशिश की है।

मुफ्त गाय मिलने के साथ ही सरकार पशुपालकों को राहत देते हुए प्रति पशु 50 रुपये प्रतिदिन चारा भत्ता भी देगी। यानि एक गाय पर महीने भर में 1,500 रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में जाएंगे। यह योजना न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देगी, बल्कि खेतों को उजाड़ने वाले निराश्रित गोवंश की समस्या से भी बड़ी राहत दिला सकती है।

जिले में इस समय 13,840 निराश्रित पशु आश्रय स्थलों में सुरक्षित रखे गए हैं, जिनमें कई गाय दूध देने की स्थिति में हैं। संसाधनों की कमी के कारण इन गायों का दूध व्यर्थ जा रहा था। इसी समस्या का समाधान करते हुए अब तक जिले के 14 आश्रय स्थलों से 484 पशुपालकों को कुल 1,549 दुधारू गायें सौंप दी गई हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी पाठक के अनुसार, यह योजना पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी। जिनके लिए गाय खरीदना संभव नहीं, वे भी अब पशुपालन शुरू कर सकेंगे। सरकार चारा-पानी का खर्च भी उठा रही है, जिससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कैसे मिलेगा फायदा?

पशुपालकों को सबसे पहले अपने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से आवेदन करना होगा। बीडीओ से हस्ताक्षरीकरण के बाद आवेदन मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा। इसके बाद संबंधित आश्रय स्थल से मुफ्त गायें उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें