हिमाचल विधानसभा में पेश होंगे चार संशोधन विधेयक

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र की नौवीं बैठक में गुरुवार को सदन का एजेंडा व्यस्त और महत्वपूर्ण रहेगा। कार्यसूची के मुताबिक आज प्रश्नकाल के अलावा अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। सरकार सदन में चार अहम संशोधन विधेयक पेश करेगी, जिनमें माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक, विश्वविद्यालय से जुड़ा विधेयक, नगर पालिका से संबंधित विधेयक और नगर निगम से संबंधित विधेयक शामिल हैं। इन विधेयकों पर चर्चा के दौरान विपक्ष सरकार से कई सवाल भी पूछ सकता है।

गुरुवार को सदन में गैर-सरकारी कार्य दिवस भी रहेगा। इस दौरान विधायक जीत राम कटवाल, सुखराम चौधरी, विपिन सिंह परमार और डॉ. जनक राज अपने-अपने संकल्प सदन में रखेंगे। इन प्रस्तावों पर चर्चा से पहले प्रश्नकाल में सरकार को कई अहम मुद्दों पर जवाब देने होंगे।

प्रश्नकाल में सरकार द्वारा लगाए गए सेस और उससे प्राप्त आय का ब्यौरा मांगा जाएगा। साथ ही बोर्डों और निगमों में समाप्त किए गए पदों पर सवाल उठेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। अवैध खनन का मुद्दा एक बार फिर सदन में गूंजेगा।

इसके अलावा करुणामूलक नियुक्तियों की स्थिति, पर्यटन विभाग की संपत्तियों को लीज पर देने, विभिन्न विभागों में बंद किए गए संस्थानों, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सेवा विस्तार, मुख्यमंत्री आवास योजना के लंबित आवेदन और सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दे भी प्रमुख रहेंगे।

सदन में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति, बिजली बोर्ड में ठेकेदारों के बकाया भुगतान, सरकारी बोर्डों-निगमों में अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की नियुक्तियां, धारा 118 के तहत स्वीकृत मामलों की स्थिति, राज्य में बेरोजगारी की तादाद और रोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयासों पर भी सवाल पूछे जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें