मायादेवी हत्याकांड के चार अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम समदहा में12 मार्च बुधवार रात करीब 9 पुरानी रंजिश में सुलह समझौता ना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिला माया देवी को मारी थी गोली रेता था गला, जिसमे महिला की मैके पर हुई थी मौत और उसका एक रिश्तेदार घायल हुआ था जिसका इलाज चल रहा है, जिसमे फरार चल रहे चार अभियुक्तों को 16 मार्च रविवार को थाना खमरिया पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आला कत्ल गिरिफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार दिनांक 16 मार्च को थाना खमरिया पुलिस टीम द्वारा बीएनएस , और एससी एसटी एक्ट में वांछित चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों में कुलदीप वर्मा पुत्र मुनीम वर्मा नि.ग्राम चहमलपुर थाना खमरिया, पुनई लाल पुत्र मथुरा नि. ग्राम बालकराम पुरवा थाना फूलबेहड़, घनश्याम पुत्र माधवराम नि.ग्राम समदहा थाना खमरिया, सन्दीप उर्फ मोंटी वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा नि.ग्राम केशवापुर कलाँ थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल एक अवैध तमन्चा 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद मिस फायर कारतूस 12 बोर व एक अदद गड़ासा,बांका, एक अदद डण्डा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

क्या था मामला

मृतका के पति माया राम ने बताया कि नवम्बर 2024 में कुलदीप व अजय ने गन्ना छिलवाकर 1200 रुपए मजदूरी के नहीं दिए थे। मजदूरी के पैसे मांगने पर हरीश वर्मा व इंद्रजीत वर्मा से विवाद हुआ था। मामले की शिकायत करने पर खमरिया पुलिस ने डाक्टरी मुआइना करा कर मुक़दमा दर्ज कर हरीश व इंद्रजीत को जेल भेज दिया था। मामले को लेकर सुलह समझोता के लिए लगातार दबाव बना रहे थे, मामले में समझोता न करने पर मंगलवार को मायाराम पुत्र अशर्फी की बेटी पुष्पा की शादी थी बुधवार बिदाई के बाद 12 मार्च बुधवार रात करीब 9 बजे हरीश व इंद्रजीत वर्मा ने 15,20 साथियों के साथ माया राम के घर धावा बोल दिया यह देखकर माया राम अपने लड़कों के साथ घर से भाग गये, वही हमलावरों ने झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान बारा बोर देसी असलहे से फायर करते हुए महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मायाराम की पत्नी मायादेवी उम्र करीब (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मायाराम के यहां बेटी की सादी मे पहुंचे महमान रुद्रपुर के रहने वाले सुरेश भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया ओपी राय मौके पर पहुंचे थे , मृतक महिला के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था साथ ही घायल सुरेश को उपचार हेतु जिला अस्पताल लखीमपुर भेजा दिया गया था, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए सुरेश को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था जहा उसका इलाज जारी है। एक तरफ बेटी की डोली दूसरी तरफ उठी मां की अर्थी से परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई