दिल्ली में AAP के 4 विधायक शीतकालीन सत्र के बाकी दिन के लिए निलंबित

Delhi Assembly : दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें एवं अंतिम दिन शुक्रवार को भी सदन में हंगामा देखने को मिला। इसके कारण आम आदमी पार्टी (आआपा) के चार विधायकों को शीतकालीन सत्र के शेष बचे दिन के लिए निलंबित कर दिया। इस शीतकालीन सत्र में यह दूसरी बार है जब ये चारों सदस्य निलंबित किए गए हैं।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सदन की कार्यवाही में निरंतर बाधा उत्पन्न करने और सदन की मर्यादा का उल्लंघन करने के कारण विपक्ष के नेता सोमदत्त, जरनैल सिंह, संजीव झा तथा कुलदीप कुमार को बाकी सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जाता है। यह निर्णय सदन की गरिमा, अनुशासन एवं अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से तथा विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के अनुरूप लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी (सोमवार) को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। इस दौरान आआपा के चार सदस्यों को हंगामा करने के कारण तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसमें संजय झा, सोमदत्त, कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह थे। आआपा के ये सदस्य उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर हंगामा कर रहे थे।

यह भी पढ़े : Land For Job Scam Case : बुरे फंसे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय; कोर्ट ने कहा- ‘फैमिली क्रिमिनल सिंडिकेड है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें