आआपा के चार विधायक तीन दिन के लिए सदन से निष्कासित, विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को शीतकालीन सत्र में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आआपा) के चार विधायकों को तीन दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया।

उपराज्यपाल का सदन में जैसे ही अभिभाषण शुरू हुआ तो आआपा विधायकों ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अभिभाषण के बीच ही अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आआपा विधायक संजीव झा, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार और सोमदत्त को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया। इसके विरोध में अन्य आआपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

उपराज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधायी कार्य मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने आआपा विधायकों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया। निंदा प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आआपा विधायक संजीव झा, जनरैल सिंह, कुलदीप कुमार और सोमदत्त को तीन दिनों तक सदन से निष्कासित कर दिया।

इससे पहले प्रवेश साहिब सिंह ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे की बजाय 11 बजे करने का प्रस्ताव सदन में रखा। इस प्रस्ताव को अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने स्वीकार करते हुए आज सदन की कार्यवाही मंगलवार दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

आआपा विधायकों ने आज विधानसभा परिसर में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मुंह पर मास्क लगाकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष और आआपा नेता आतिशी ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग चार महीने से सांस नहीं ले पा रहे हैं, बच्चों का दम घुट रहा है। एम्स के डॉक्टर कह रहे हैं कि दिल्ली में लोगों का जीना मुश्किल है। लेकिन दिल्ली सरकार डाटा चोरी कर रही है, ग्रैप सही से नहीं लगा रही है और दिल्ली के लोगों की दिक्कतों को दिखाने के लिए आआपा के विधायक मास्क पहनकर विधानसभा आए हैं।

आआपा विधायक संजीव झा और जरनैल सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमने सदन में दिल्ली के प्रदूषण का मुद्दा उठाया तो आआपा के चार विधायकों को तीन दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 10 महीने की सरकार ने कोई काम नहीं किया है और अब जब हम दिल्ली की जनता की बातें रखते हैं तो हमें सदन से निकाल दिया जाता है।

उधर, मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल द्वारा प्रस्तुत दूरदर्शी एवं प्रेरणादायी अभिभाषण के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उपराज्यपाल का अभिभाषण हमारी सरकार की ‘सेवा, सुशासन और अंत्योदय’ के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। उनके मार्गदर्शन में हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाते हुए ‘विकसित दिल्ली’ के संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। हम जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने और दिल्ली को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें