शाहजहांपुर में 34 करोड़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम जीर्णोद्धार का शिलान्यास

शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को परमवीर चक्र नायक जदूनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में 34 करोड़ 22 लाख 80 हजार रूपए के जीर्णाेद्धार कार्याें का शिलान्यास किया । इस धनराशि से स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 मीटर रनिंग, सिंथेटिक ट्रैक, स्विमिंग पूल, वॉलीबॉल कोर्ट, सिंथेटिक कबड्डी कोर्ट, इंडौर हॉकी एस्ट्रो टर्फ, पवेलियन, सीसीटीवी, मैदान के चारों ओर प्रकाश व्यवस्था बाउंड्री वॉल, ट्यूबवेल, सेल्फी प्वाइंट एवं पार्किंग मुख्य द्वार आंतरिक एप्रोच रोड बहुउद्देशीय क्रीडा हाल प्रशासनिक भवन आदि का जीर्णाेद्धार कार्य कराया जाएगा।
वित्त मंत्री ने स्टेडियम प्रांगण में सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर रिमोट द्वारा शिलान्यास किया । इस अवसर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने खिलाड़ियों के लिए 100 स्पोर्ट्स किट एवं एक ओपन जिम अपनी निधि से लगवाने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन ओलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र त्यागी ने किया। अंत में जिला क्रीडा अधिकारी एसपी बलिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, एमएलसी सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय क्रीडाअधिकारी जितेंद्र यादव, विनय गुप्ता, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, सचिव, सचिव वालीबाल संघ सीपी यादव, बैडमिंटन से तुली साहब, पावरलिफ्टिंग से अजय पाल वर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन प्रेमी, कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार, प्रधानाचार्य जीआईसी आशुतोष शुक्ला, योगाचार्य विकास गुप्ता, जनपद के वरिष्ठ जूनियर खिलाड़ी बजरंग प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल सहायक अभियंता जूनियर अभियंता, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण विभाग यूपी सिडको, दोनों ही कार्य संस्था के ठेकेदार नितेश प्रताप सिंह जिला खेल कार्यालय का स्टाफ व समस्त सभी प्रशिक्षक स्पोर्ट्स स्टेडियम के सभी खेलों के खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई