
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने न केवल भारत में आक्रोश को जन्म दिया है, बल्कि इस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं भी तेज़ हो गई हैं। अमेरिका के पेंटागन के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के सीनियर फेलो माइकल रुबिन ने इस हमले की तीव्र निंदा करते हुए पाकिस्तान और उसके सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर कड़ा हमला बोला है।
“महल में रहने वाला लादेन”
रुबिन ने जनरल असीम मुनीर की तुलना अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से करते हुए कहा,
“दोनों में फर्क बस इतना है कि लादेन गुफा में था और मुनीर महल में है।”
उन्होंने अपने बयान को और तीखा करते हुए कहा,
“आप सुअर को लिपस्टिक लगा सकते हैं, लेकिन वह सुअर ही रहेगा।”
“भारत को पाकिस्तान की नस काटनी चाहिए”
रुबिन ने कहा कि जनरल मुनीर के भाषणों ने आतंकवाद को हरी झंडी दी है और अब भारत को निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।
उनके शब्दों में:
“अब कोई शॉर्टकट नहीं है। भारत को पाकिस्तान की नस काटनी चाहिए।”
पश्चिम को बना रहा है मूर्ख
रुबिन का आरोप है कि पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों की कमी पश्चिमी देशों को भ्रमित करने का एक तरीका है।
उन्होंने चेताया,
“पाकिस्तानी राजनयिक पश्चिम को मूर्ख बना रहे हैं। यही कारण है कि अब आतंकवाद पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बांग्लादेश तक फैल रहा है।”
ISI पर हमला करने की वकालत
माइकल रुबिन ने भारत से अपील की कि उसे पाकिस्तान के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा इज़रायल ने हमास के साथ किया था।
“यह हमला बिलकुल वैसा ही है जैसा हमास ने अक्टूबर 2023 में इजरायल पर किया था। अब भारत को ISI के साथ वही करना चाहिए जो इजरायल ने हमास के साथ किया।”
पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक घोषित करने की मांग
रुबिन ने अमेरिका से मांग की है कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करे और जनरल असीम मुनीर को आतंकवादी के तौर पर नामित करे।