अमृतसर में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार – सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

अमृतसर। जिले के गांव सैदपुर में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां अकाली दल के पूर्व सरपंच पलविंदर सिंह की उनके ही पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना राजस्थान की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पलविंदर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे जांच में मदद मिलने की संभावना है।

दरवाज़ा खटखटाकर की गई वारदात

मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 12 बजे आरोपी अपनी कार से आया और पलविंदर सिंह के घर का दरवाज़ा खटखटाया। जैसे ही पलविंदर बाहर निकले, आरोपी ने तीन गोलियां चलाईं, जो सीधे उनके सीने पर लगीं। पलविंदर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आरोपी रिश्तेदारी में रहता था

सएसपी (देहाती) मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पलविंदर सिंह के पड़ोस में स्थित अपने ससुराल में रहता था। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

इलाके में दहशत का माहौल

पूर्व सरपंच की हत्या से गांव सैदपुर में दहशत का माहौल है। लोग हत्या के पीछे के कारणों को जानने को लेकर चिंतित हैं, जबकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़े – फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उमरिया कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, साइबर सेल में शिकायत दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु