
Lucknow : भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम साहब जयंती पर दानिश आजाद अंसारी, मा० राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उप्र सरकार की अध्यक्षता में मदरसा दारूल उलूम वारसिया, गोमतीनगर, लखनऊ में विज्ञान प्रदर्शिनी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें आरपी सिंह, संयुक्त निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण अंजना सिरोही, रजिस्ट्रार, उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, बालेन्दु कुमार द्विवेदी, डिप्टी रजिस्ट्रार, उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद एवं पवन कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, लखनऊ की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न मदरसों में अध्ययनरत लगभग 2000 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मंत्री ने विज्ञान प्रदर्शिनी का अवलोकन किया तथा मदरसे के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडलों की जम कर तारीफ की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज मदरसों में बदलाव हो रहा है। एक तरफ दीनी शिक्षा दी जा रही है वहीं दूसरी तरफ आधुनिक विज्ञान की शिक्षा भी दी जा रही है, जिसके फलस्वरूप मदरसों के छात्र भी विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने मदरसों में अध्ययनरत छात्र/छात्रों से कहा कि आप जिस क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं, सरकार आपको हर संभव मदद करेगी ।
उक्त कार्यक्रम में जनपद के कुल 20 अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों द्वारा सजीव मॉडल के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न आयामों यथा – अग्नि मिसाईल, कम्प्यूटर संचालन, फेफड़ों की कार्य प्रक्रिया, सौर मण्डल आदि का प्रदर्शन किया गया जिनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन मदरसों क्रमशः मदरसा दारूल उलूम वारसिया, गोमतीनगर, लखनऊ को प्रथम पुरस्कर, मदरसा हनफिया जियाउल कुरान, बड़ाचांद गंज, लखनऊ को द्वितीय पुरस्कार एवं मदरसा इरम मॉडल स्कूल, बारूदखाना, लखनऊ को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
साथ ही मदरसों के छात्र / छात्राओं द्वारा डॉ० ए०पी०जे० अब्दूल कलाम साहब की जीवनी पर हिन्दी व अंग्रेजी में स्पीच दी गई जिनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन छात्र/छात्राओं क्रमशः मोहम्मद शादाब मदरसा जामिया अरबिया मखजनुल उलूम, लखनऊ को प्रथम पुरस्कर, मोहम्मद यासिर मदरसा दारूल उलूम फारूकिया, काकोरी, लखनऊ को द्वितीय पुरस्कार एवं कु० हानिया मदरसा शेखुल आलम साबिरिया चिश्तिया लखनऊ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उक्त अवसर पर मदरसा दारूल उलूम वारसिया के प्रबंधक शरीफुल हसन एवं जनपद के अन्य मदरसों के प्रधानाचार्य/शिक्षक आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार