नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने की खबर से पूरा क्रिकेट जगत मानो हिल सा गया है। बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन रवि अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। अब उनके रिटायरमेंट बॉर्डर पार से प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि अगर रोहित की जगह विराट टीम के कप्तान होते तो अश्विन को संन्यास लेने से रोक लेते।
दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन के रिटायरमेंट पर बात करते हुए दावा किया कि अगर अगर रोहित शर्मा की जगह कप्तानी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में होती तो वे अश्विन को रिटायर नहीं होने देते। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनका मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगामी मुकाबलों में खास कर के सिडनी टेस्ट में टीम को रविचंद्रन अश्विन की बहुत जरूरत है।
बासित अली ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, “मैं गारंटी लेता हैूं कि अगर विराट कोहली कप्तान होते, तो अश्विन को रिटायर नहीं होने देते और कहते कि दो मैच के बाद रिटायमेंट का एलान करें। ऐसा क्यों? क्योंकि सिडनी में भारत को उनकी जरूरत होगी। अगर रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के कोच होते, तो वो भी अश्विन को रिटायर नहीं होने देते।”
उन्होंने आगे कहा, “यह गलत है कि रोहित और गंभीर ने उन्हें राजी नहीं किया और कहा ‘इस वक्त नहीं, इन मैचों में आपकी जरूरत है’ और खासकर सिडनी में।”
अली ने अश्विन के रिटायरमेंट लेने के पीछे किन्हीं खास वजहों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “कुछ ऐसी चीजे हैं जिन्हें आप बोल नहीं सकते हैं, लेकिन फिर भी समझा जा सकता है। बॉडी लैंग्वेज सबकुछ बताती है। जिस तरह उन्होंने विराट कोहली को गले लगाया।”