हरिद्वार : जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार : जिला कारागार हरिद्वार में बंद खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ने से वो जेल के बैरक नंबर 9 से जिला अस्पताल के कमरा नंबर 1 में पहुंचे हैं। जहां उनका उपचार चल रहा है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को दस्त की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं चैंपियन की सेहत में सुधार बताया जा रहा है। डॉक्टर उनके टेस्टों की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने हॉस्पिटल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।

देर रात अस्पताल में एडमिट हुए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सेहत में अब सुधार आने लगा है। जानकारी देते हुए हरिद्वार के जिला अस्पताल के सीएमएस विकास दीप ने बताया कि बीते देर रात कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जिला कारागार से हरिद्वार के जिला अस्पताल में लाया गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी चेस्ट में समस्या और लूजमोशन के साथ ब्लड आने की शिकायत बताई थी।

चेस्ट की समस्या के लिए उनका रात को ही ईसीजी कर लिया गया था, जोकि नॉर्मल आया है। वहीं सुबह ब्लड सैंपल लेकर अब उनकी अन्य जांच कराई जा रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि अब चैंपियन की सेहत में सुधार है। बाकी टेस्टों के रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। यदि आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें हायर सेंटर के लिए भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले, खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में चैंपियन को गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार को से जमानत मिल गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर