पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक व दर्जा प्राप्त मंत्री दादा

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राम रतन यादव(फाइल फोटोे

 जयसिंहपुर-सुलतानपुर। जिले में बसपा के पूर्व विधायक और दर्जा प्राप्त मंत्री रहे राम रतन यादव का बीती रविवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पूर्व विधायक व मंत्री रहे राम रतन यादव पूरे जिले में ‘दादा’ के नाम से मशहूर रहे। वह 85 वर्ष के थे। उनके निधन से जिले में शोक की लहर है। पौराणिक दियरा राजघाट पर अंतिम हुआ।

  जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगियागांव निवासी राम रतन यादव शांत स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। वर्ष 1996 में राम रतन बसपा से विधायक होने के साथ ही निर्माण निगम के चेयरमैन भी थे। काफी दिनों तक वह समाजवादी पार्टी के साथ भी जुड़े रहे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा सीट से सपा का टिकट न मिलने पर इन्होंने बसपा का दामन थाम लिया। राजनीतिक जीवन मे काफी उतार चढ़ाव देखने वाले ‘दादा’ राम रतन यादव को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने लिए दोबारा किसी पार्टी ने मौका नहीं दिया। किन्तु इसके बावजूद उनके चाहने वालों की कमी नहीं रही। दादा हमेशा क्षेत्र व समाज मे अपनी अहम भूमिका निभाते रहे। जरूरतमंद लोग आखिरी समय तक उनके दरवाजे पर न्याय और मदद के लिए जाते रहे। पांच फरवरी को दादा राम रतन यादव बसपा के सदर जयसिंहपुर प्रत्याशी ओपी सिंह के नामांकन में भी शामिल रहे। पूर्व विधायक के बेटे राम विशाल यादव फौजी ने बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे भोजन के बाद उनके पिता चेयर पर बैठे थे, एकाएक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक हृदयगति रुकने से पूर्व विधायक का निधन हुआ है।

उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है। लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। पूर्व मंत्री के शव को अंतिम संस्कार करने से पूर्व उनके आवास बगिया चौराहे पर लोंगों के अंतिम दर्शन के लिये रखा गया। उसके बाद उनका शव अंतिम संस्कार के लिये पौराणिक दियरा के राजघाट ले जाया गया जहाँ पर उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार में संतोष यादव, पीताम्बर सेन, सपा के पूर्व विधायक अरुण वर्मा व अनूप सण्डा, बसपा के पूर्व विधायक ओ. पी.सिंह, कुलदीप यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओपी चौधरी समेत जिले के तमाम नेता व विशाल जन समूह शामिल रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन