दुल्हन हत्याकांड पीड़ित परिवार से मिले पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा

भास्कर समाचार सेवा

(मथुरा)नौहझील। मांट विधान सभा के पूर्व विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने थाना नौहझील क्षेत्र के मुबारिपुर गांव की एक 19 वर्षीय दुल्हन बनी काजल की सिरफिरे युवक अनीश के द्वारा एकतरफा प्यार में जघन्य हत्या की सूचना पर मंगलबार को मुबारिकपुर गांव पहुंचकर मृतका के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। और सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की भी मांग की है। खुबीराम प्रजापति ने कर्ज लेकर शादी के आयोजन की व्यवस्था की थी। मृतका दुल्हन काजल के चाचा ने बताया कि आरोपी पक्ष की एक महिला स्थानीय थाने में होमगार्ड के पद पर है और वह हमें धमकियां भी दे रही है जिससे हमें असुरक्षा महसूस हो रही है।

बताते चलें कि 29 अप्रैल की खूबी राम के परिवार के लिए वह बनी काली रात जिस रात परिवार में बेटी की शादी का माहौल था और तभी एक सिरफिरा आशिक आ धमका और दूल्हे की कनपटी पर तमंचा रख कर दुल्हन को अपनी प्रेमिका बताने लगा जब दूल्हे को इस बात की जानकारी हुई तो मामला बिगड़ गया और अनबन होने लगी। जिसका फायदा उठाकर सिरफिरे आशिक ने कमरे में बैठी दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे गांव में हुई पंचायत ने आरोपी पक्ष का साथ नहीं देने की बात को सर्वसम्मति से पास किया। इलाका पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी अनीश को महज चौक 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। लेकिन बाकी के आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। इस क्रम में पूर्व विधायक ने बताया कि वह बीमार चल रहें थे। अभी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे। कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने घटना की तीखी भ‌र्त्सना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास है वे उचित कार्यवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से संयम व धैर्य बनाये रखने की अपील भी की। साथ ही उन्होंने घटना की बाबत लोगों से राजनीतिक रंग नहीं देने की भी बातें कही लेकिन दोषियों को अवश्य सजा मिल, जिससे यह एक सबक हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें