
Amitabh Thakur Health: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की बीती रात (5 जनवरी) अचानक तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया और आगे के उपचार के लिए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अमिताभ ठाकुर 10 दिसंबर से देवरिया की जिला जेल में बंद हैं। उन्हें देवरिया इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था। सीजीएम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।
मंगलवार, 6 जनवरी की रात अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद जेल कर्मियों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च स्तरीय मेडिकल फैसले के तहत गोरखपुर रेफर कर दिया गया।












