
लखनऊ से दिल्ली जा रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया। वह लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए थे, लेकिन ट्रेन के शाहजहांपुर पहुंचते ही पहले से तैनात लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें एसी कोच से नीचे उतार लिया। इसके बाद टीम उन्हें देवरिया ले गई, जहां उन पर दर्ज भूमि आवंटन से जुड़े मुकदमे में पूछताछ की जाएगी।
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने बताया कि करीब तीन महीने पहले लखनऊ पुलिस ने भूमि आवंटन मामले में उनके और उनके पति के खिलाफ देवरिया में एफआईआर दर्ज कराई थी, जबकि इस जमीन का कब्जा वे 25 वर्ष पहले ही छोड़ चुके थे। नूतन के मुताबिक, मंगलवार रात उनके पति किसी जरूरी काम से दिल्ली जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर में सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अचानक उन्हें ट्रेन से उतार लिया और कोई स्पष्ट जानकारी देने को तैयार नहीं था।
कुछ देर बाद लखनऊ पुलिस ने नूतन को सूचना दी कि अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें पूछताछ के लिए देवरिया ले जाया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पति के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई थी।
जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जैसे ही लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी, लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को नीचे उतारकर अपनी कस्टडी में ले लिया।













