नेशनल चैंपियनशिप में पहला स्थान पाने वाले आर्यन गुप्ता को पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित

मीरजापुर। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर दस किलोमीटर की दौड़ में पहला स्थान पाकर जिले का नाम रोशन करने वाले आर्यन गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। बता दे पंद्रह जुलाई को दिल्ली के राजीव गांधी कंपलेक्स स्टेडियम में ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप में अठारह राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें मीरजापुर जिले के जंगी रोड काजी तालाब निवासी आर्यन गुप्ता ने भी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए दस किलो मीटर को महज 33.5 मिनट में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया। इससे पहले भी स्टेट चैंपियनशिप जीतकर जिले का मान सम्मान बढ़ाया था। आर्यन की इस उपलब्धि पर भाजपा नेता मनोज जायसवालने सम्मानित किया है।

भाजपा नेता ने कहा कि इससे पहले भी स्टेट लेवल पर भी बढ़िया प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया था, स्टेडियम की मांग को लेकर तीन लड़कों जिसमें आर्यन भी शामिल था। लखनऊ तक दौड़ कर स्टेडियम बनवाने की पहल करने की मांग की थी। इन युवाओं का कहना था कि यदि मीरजापुर में ही विश्वस्तरीय ग्राउंड या स्टेडियम का निर्माण हो जाये, तो निश्चित ही मीरजापुर के युवा ओलंपिक में कोई ना पदक देश के लिये जरूर जीतेंगे। मीरजापुर में पहले से ही एक स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। छात्र राजनीति से ही मेरे द्वारा स्टेडियम निर्माण की मांग की जाती रही है। स्टेडियम के निर्माण के लिये शासन में पत्राचार भी किया गया है।


उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर जरूर कार्यवाही करेंगे और जल्द ही स्टेडियम के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। देश के प्रधानमंत्री खुद खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने का काम करते है। भारत सरकार ने भी खेलो इंडिया के तहत युवा प्रतिभाओं को निखारने का काम किया है। इस मौके पर प्रीतम केसरवानी, बाबूराम गुप्ता, द्वारिका साहू, अजय गुप्ता, ओमप्रकाश मौर्य, शिवांशु सिंह, अंकित धवन, संजीव सहगल उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें