एटा में पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या, शव रेलवे लाइन पर फेंका

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में शनिवार की रात, पुलिस को एटा स्थित रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली, जिसकी अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक नगर पालिका एटा का पूर्व सभासद है।

थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, एटा, अंतर्गत रेलवे स्टेशन यार्ड के निकट रेलवे लाइन पर, रात्रि करीब साढ़े नौ बजे, स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यक्ति का शव देखा गया, जिसके सीने पर गोली लगने का निशान था। इसकी सूचना जीआरपी और स्थानिक कोतवाली नगर पुलिस को दी गई। मौके पर, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फील्ड यूनिट, स्वाट टीम द्वारा पहुंचकर हत्या के स्थल के आसपास आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

शव की पहचान हामिद उर्फ पप्पू, 40 वर्ष पुत्र मकदूम, निवासी मारहरा दरवाजा, थाना कोतवाली नगर, एटा के रूप में हुई है। हामिद उर्फ़ पप्पू, नगर पालिका एटा से पूर्व सभासद हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। शव रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला था। हत्या की सूचना पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह सहित स्थानीय पुलिस, फील्ड जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से तुरंत पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

देर रात्रि में पोस्टमार्टम के पश्चात, मृतक के शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। वर्तमान में, मृतक प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता था।

एसएसपी एटा, श्याम नारायण सिंह ने बताया कि, हत्या के संबंध में पुलिस मृतक के परिजनों से बातचीत कर रही है कि वे हत्या से पहले कब और किसके साथ निकले थे। उनके मोबाइल नंबर आदि का विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा सके।

यह भी पढ़े : सीतापुर मदरसा रेप केस : मौलाना पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें