भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के पिता की नहर में गिरने से मौत, शोक की लहर

  • बगही निवासी रामनयन राय का धर्मपुर पर्वत गांव में नहर में मिला शव

बभनौली, कुशीनगर। मंगलवार की सुबह सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मपुर पर्वत के पंचायत भवन से तीन सौ मीटर उत्तर धर्मपुर माइनर में पानी में एक 75 वर्षीय व्यक्ति का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को बाहर निकालवाया।

शव की पहचान पटहेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बगही निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास राय के पिता रामनयन राय के रुप में हुई। यह सोमवार को अपराह्न तीन बजे से गुमशुदा थे, पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया।

बता दें कि मृतक रामनयन राय सोमवार को परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकल गए थे। उनकी तलाश की जा रही थी तथा सोशल मीडिया पर सूचना साझा की गई थी। देर रात तक उनका पता नहीं चल सका था। इधर धर्मपुर गांव खेत की तरफ गए किसी व्यक्ति ने नहर में शव देखकर शोर मचाया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

एसओ धीरेंद्र राय हल्का इंचार्ज शेषनाथ यादव सहित अन्य पुलिसकर्मि मौके पर पहुंचे व शव को बाहर निकलवाया। इसकी सूचना पर पहुंचे मृतक के पुत्र व अन्य लोगों ने शव का शिनाख्त की । पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पुत्र ने घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए मृतक के तबीयत ठीक न होने की बात बताई। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक संतुलन ठीक न होने से व पैर फिसल जाने से नहर में गिरकर मृत्यु हो गई होगी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

इस दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय, आरएसएस के प्रचार प्रमुख प्रवीण कुमार राय, विजय सिंह, पप्पू सिंह ने शोक जताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें