बुलंदशहर में पूर्व BJP ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या, बेड पर मिला खून से लथपथ शव…इलाके में सनसनी

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई. खुर्जा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी का खून से लथपथ शव पार्टी कार्यालय के एक कमरे में बेड पर मिला है. हत्या गला रेतकर की गई है. पुलिस जांच में पता चला है कि हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं.

गांव रामगढ़ी गांव निवासी खुर्जा और जेवर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता 50 वर्षीय विनोद चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह विनोद चौधरी अकेले रहते थे. उनके पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं. विनोद का शव उनके भाई बंटी ने जंक्शन रोड स्थित गांव जाहिदपुर कला में बने पार्टी कार्यालय में पड़ा हुआ देखा.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या की गई. शव मिलने की जानकारी होते ही बंटी ने पुलिस को सूचना दी. एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर टीम के साथ पड़ताल शुरू कर दी है. विनोद की मौत की जानकारी दिल्ली में उनकी पत्नी और बच्चों को दे दी गई है.

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मौके से अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही वारदात का खुलासा का कर दिया जाएगा. दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. बताया जा रहा है कि BJP नेता विनोद चौधरी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें बीते दिनों वह जेल भी गए थे. हाल ही में विनोद चौधरी जमानत पर जेल से छूटकर आए थे. हत्या के पीछे रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें