
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नवम्बर माह में वन रक्षक,वन्य जीव रक्षक,नक्शानवीस,मानचित्रक की मुख्य परीक्षा,आशुलिपिक मुख्य परीक्षा का आयोजन करेगा। आयोग ने इन परीक्षाओं की नकल और फर्जी परीक्षार्थीविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। आयोग ने इन परीक्षाओं की तिथियां भी अपनी वेबसाइट पर घोषित कर दी हैं। वन एवं वन्य जीव रक्षक के लिए 709,ड्राफ्टमैन के लिए 283 व स्टेनो के लिए 333 पदों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।
आयोग के अध्यक्ष एस.एन.साबत के अनुसार प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश में भय रहित एवं बिना पैसे दिये भर्ती की जाये। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की परीक्षा का पेपर लीक न हो। परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने का अवसर मिल जाये इसके लिए आयोग ने अभी से तारीख निर्धारित कर दी है। विज्ञापन संख्या‘-10-परीक्षा/2023, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा प्रा.अ.प.2022/09 की लिखित परीक्षा 9नवम्बर को आयोजित की जायेगी। विज्ञापन संख्या-11-परीक्षा/2023,नक्शानवीस व मानचित्रक मुख्य परीक्षा प्रा.अ.प..2022/10 की लिखित परीक्षा 23नवम्बर को आयोजित की जायेगी। विज्ञापन संख्या-09-परीक्षा/2023,आशुलिपिक मुख्य परीक्षा प्रा.अ.प..2022/08 की लिखित परीक्षा 23नवम्बर को आयोजित की जायेगी।












