वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर अभियान चलाकर 80 बंदरों को पकड़ा

शहजाद अंसारी
बिजनौर। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने करीब 80 बंदरों को पकड़ाकर जंगल में छोड दिया है। ग्रामीणों ने गांव में से समस्त बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव पैजनियां में ग्रामीण गत कई माह से बंदरों के आतंक से परेशान हैं। बंदर गांव के कई लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। इससे परेशान होकर कुछ दिन पूर्व कुछ ग्रामीणों ने इसकी की शिकायत एसडीएम चांदपुर को शिकायती पत्र देकर की थी। एसडीएम के निर्देश पर बीते दिन बिजनौर वन रेंज के दरोगा महिपाल राणा, देवीदत्त नैनवाल, सुनील आदि लोग बंदर पकडने गांव पहुंचे। वन विभाग के अनुसार उन्होनें गांव में बाबा जीवन दास मंदिर परिसर में पिंजरा लगाकर 80 बंदर पकड़े। गांव निवासी मुनीश, हेमंत त्यागी, सरोज शर्मा, राकेश त्यागी, विमल विश्वकर्मा, रानी, मलखान आदि ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गांव पैजनियां के समस्त बंदर पकड़वाये जाने की मांग की है। वन दरोगा ने बताया कि पकड़े गए बंदरों को अमानगढ वन रेंज में छोड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें