हाथी पर बैठकर बाघ को ढूंढ रहा वन विभाग… आज खुद पहुंचे वन मंत्री

लखनऊ स्थित रहमान खेड़ा में पिछले करीब 2 महीने से बाघ के मौजूदगी के निशान दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम दिखाई दे रही है।

हालांकि, वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए कई एक तरीके के जतन किए जा रहे हैं। जहां एक तरफ हाथी पर बैठकर वन विभाग बाघ की तलाश कर रहा है तो वहीं जगह-जगह पिंजरे और बकरी का शिकार बनाकर बाघ को फंसने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इसके बाद भी वन विभाग के हाथ खाली हैं।

इसी संबंध में गुरुवार को आज वन मंत्री रहमान खेड़ा केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने टाइगर ऑपरेशन में लगी टीम को जल्द से जल्द बाघ पकड़ने का निर्देश दिया है। वन मंत्री ने कहा कि इस दौरान किसी भी ग्रामीण को किसी भी तरीके की कोई परेशानी ना हो, हालांकि बाघ के आने से तमाम ग्रामीणों को अपनी खेती-बाड़ी घर से निकलना और तमाम जरूरत की चीजे को लाने-लेजाने में भय व्याप्त हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi