यूक्रेन के साथ जारी संघर्ष के दौरान रूसी सेना में सेवायें दे रहे 12 भारतीयों की मौत हो चुकी है और 18 भारतीय लापता हैं। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में केरल के बिनिल बाबू की हाल ही में रूसी सेना में सेवाएं देते हुए हुई मौत को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि हमने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
इसके साथ ही कई प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने बताया कि अब तक रूसी सेना में भारतीयों के सेवाएं देने से जुड़े 126 मामले प्रकाश में आए हैं। इन 126 मामलों में 96 भारतीय स्वदेश वापस आ चुके हैं और उन्हें रूसी सैन्य बलों ने सेवा मुक्त कर दिया है। 18 मामलों में 16 के बारे में रूसी सेना का कहना है कि उनके पास इन भारतीयों की कोई जानकारी नहीं है। रूसी सेना उन्हें लापता घोषित कर चुकी है। बाकी बचे भारतीयों को जल्द से जल्द रिहा किए जाने की मांग की गई है। 12 भारतीयों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बिनिल बाबू की मौत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि हमने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। हमारा दूतावास रूसी अधिकारियों के संपर्क में है ताकि उनका पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत आ सके। एक अन्य घायल व्यक्ति का मॉस्को में इलाज चल रहा है।