विदेश मंत्री की नीदरलैंड यात्रा से भारत-डच संबंधों को मिली नई रणनीतिक दिशा

नई दिल्ली : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की 19-20 मई की नीदरलैंड यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को ठोस दिशा मिली है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि यात्रा के दौरान हुए संवादों और समझौतों से भारत-नीदरलैंड साझेदारी की रणनीतिक गहराई ओर बढ़ी है। यात्रा से भारत-नीदरलैंड संबंधों को रणनीतिक और व्यावहारिक दोनों ही स्तरों पर नई मजबूती मिली है।

यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने डच समकक्ष कास्पर वेल्डकैम्प से व्यापक वार्ता की। दोनों ने व्यापार, विज्ञान, जल प्रबंधन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति में हुई प्रगति पर संतोष जताया। साथ ही डिजिटल तकनीक, सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। रक्षा मंत्री रुबेन ब्रेकलमैन्स से बातचीत में रक्षा और सुरक्षा सहयोग को अगले स्तर पर ले जाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। दोनों पक्ष इस क्षेत्र में साझेदारी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री डिक स्कोफ से मुलाकात में जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने नीदरलैंड की ओर से भारत के साथ एकजुटता दिखाने की सराहना की। यात्रा में विदेश मंत्री ने प्रमुख थिंक टैंकों के विशेषज्ञों को भी संबोधित किया। उन्होंने बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था और रणनीतिक स्वायत्तता के दौर में भारत-नीदरलैंड/यूरोपीय संघ सहयोग की आवश्यकता को रेखांकित किया। यात्रा के दौरान जयशंकर ने नीदरलैंड में बसे भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की, जिससे प्रवासी भारतीयों से जुड़ाव और मजबूत हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर