दुकान के सामने शराब पीने से किया मना, तोड़ दिए दुकानदार के वाहन

भास्कर ब्यूरो

कानपुर । बिल्हौर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के सामने सोमवार की रात गांव के युवक को को शराब पीने से मना किया तो तो युवकों ने दुकानदार के वाहनों को तोड़ दिया। दुकानदार ने थाने में सूचना दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ततारपुर नाहरपुर गांव निवासी राकेश शुक्ला के हार्डवेयर की दुकान है सोमवार देर रात कुछ लोग दुकान के बाहर शराब पी रहे थे तभी दुकानदार ने इनको दुकान के सामने पीने से मना किया मना करने के उपरांत कौन है दुकानदार के की वाहनों पर पतराव कर दिया बाराखडी बाइक वह कर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस से से पहले ही फरार हो गए।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों कि तलाश की जा रही जल्द पकड़े जाएंगे और विधिक कार्रवाई कर की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट