
भास्कर ब्यूरो
कानपुर । बिल्हौर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के सामने सोमवार की रात गांव के युवक को को शराब पीने से मना किया तो तो युवकों ने दुकानदार के वाहनों को तोड़ दिया। दुकानदार ने थाने में सूचना दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ततारपुर नाहरपुर गांव निवासी राकेश शुक्ला के हार्डवेयर की दुकान है सोमवार देर रात कुछ लोग दुकान के बाहर शराब पी रहे थे तभी दुकानदार ने इनको दुकान के सामने पीने से मना किया मना करने के उपरांत कौन है दुकानदार के की वाहनों पर पतराव कर दिया बाराखडी बाइक वह कर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस से से पहले ही फरार हो गए।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों कि तलाश की जा रही जल्द पकड़े जाएंगे और विधिक कार्रवाई कर की जाएगी।