
भारत में सोने की कीमतों ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है, जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना अब ₹1 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. वैश्विक बाज़ार में जारी आर्थिक तनाव और निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ती रुचि के चलते इस कीमती धातु में तेज़ी देखी जा रही है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत सभी प्रमुख शहरों में अब सोने की चमक नए शिखर पर पहुंच चुकी है.
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और मुंबई जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमतें ₹10,135 से ₹10,150 प्रति ग्राम तक पहुंच गई है. हालांकि, आभूषणों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट सोना थोड़ा सस्ता करीब ₹9,305 प्रति ग्राम बिक रहा है. शुद्ध सोने के भाव और आभूषणों के दामों में अंतर समझना ग्राहकों के लिए अब पहले से भी ज़रूरी हो गया है.
शादी की वजह से बढ़ती है मांग
भारत में सोना हमेशा से केवल निवेश का ज़रिया नहीं रहा, बल्कि यह भावनात्मक, पारिवारिक और सांस्कृतिक परंपराओं का अहम हिस्सा रहा है. शादियों से लेकर त्योहारों तक, सोना भारतीय संस्कृति में शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि इसकी बढ़ती कीमतों के बावजूद, मांग में बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली है.
सुरक्षित निवेश या अवसर की तलाश?
मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं और गिरते डॉलर के बीच सोना एक बार फिर निवेशकों की पसंदीदा संपत्ति बन गया है. रिटेल निवेशक डिजिटल गोल्ड, गोल्ड बॉन्ड्स और म्यूचुअल फंड्स के जरिए इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो सोना सिर्फ़ ₹1 लाख तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि और ऊंचाई छू सकता है.