
कैसरगंज/बहराइच l पारले मिल द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु ग्राम स्तर पर बड़ी किसान गोष्ठियाॅ की जा रही है। आज ग्राम चुल्हमा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो गन्ना किसान उपस्थित रहे।
गोष्ठी को चीनी मिल के उप मुख्य प्रबंधक वहाजुद्दीन ने किसानो को गन्ने की अधिक पैदावार लेने के लिए लाइन से लाइन की दूरी 4 फिट व एक सेट से दूसरे सेट की दूरी 4 इंच रखने की सलाह दी। किसानो से अपील की कि सीओ 0238 गन्ने की बुवाई बिल्कुल न करें।
इस प्रजाति के गन्ने में लाल सड़न रोग जैसी भयानक बीमारी फैल चुकी है। इसके स्थान पर अधिक उपज देने वाली गन्ना प्रजाति 15023, 0118, 14201,13235 व 16202 तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में को0 लख0 94184 व 98014 गन्ने की बुवाई करें। मिल क्षेत्र में इन प्रजातियों का प्रयाप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। अपने अपने मिल के गन्ना सुपरवाइजरों से सम्पर्क कर बीज सुरक्षित कर लें ताकि समय से बीज मिल सके।
भूमि उपचार ट्राइकोडर्मा और बीज शोधन हेक्जास्टाप से अवश्य करें। भूमि की उपजाऊ शक्ति बनाये रखने के लिए जैविक खादों का उपयोग करें। अपने खेत की मिट्टी की जांच पारले मिल में स्थापित लैब में निशुल्क करायें। गोष्ठी में मिल के वरिष्ठ गन्ना अधिशाषी ,गन्ना सुपरवाइजर भी सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।










