
बुलंदशहर। जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र से है। जहां सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेलिया कल्यानपुर में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई की है। खेलिया कल्यानपुर गांव में लंबे समय से नकली घी बेच रहे राहुल मलिक नाम के व्यक्ति के घर से लक्ष्मी डेरी ब्रांड का भारी मात्रा में नकली देसी घी पकड़ा गया है।
मौके पर पहुंची फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने घी के लिए नमूने लिए हैं। साथ ही नमूने लेने के बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने घी को सील किया है। घटना की जानकारी मिलने पर अहमदगढ़ थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर पहुंच गई।

फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों का कहना है सैंपल लेकर जांच के लिए लेब भेज दिया गया है। सैंपल की जांच आने के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मौके से लगभग 170 किलो नकली देसी घी मौके से बरामद किया है। आरोपियों द्वारा लक्ष्मी डेरी ब्रांड का नकली देशी घी बनाकर बेचा जा रहा था। पूरा मामला अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के खेलिया कल्यानपुर का बताया जा रहा है।