हमले के बाद ट्रंप का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान….मादुरो के बाद क्या अमेरिका वेनेजुएला को चलाएगा?

फ्लोरिडा: वेनेजुएला पर देर रात हुए अमेरिकी हवाई हमलों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दुनिया को संबोधित किया। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि जब तक बदलाव नहीं आता, तब तक वेनेजुएला को हम चलाने जा रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका वेनेजुएला पर दूसरा हमला करने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि रात भर चले छापे में सैन्यकर्मी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ने में कामयाब रहे, इसलिए अब इसकी जरूरत नहीं है।

‘अगर जरूरत पड़ती तो हम दूसरी लहर के लिए तैयार’

ट्रंप ने शनिवार को फ्लोरिडा के पाम बीच से ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा, “अगर जरूरत पड़ती तो हम दूसरी लहर के लिए तैयार थे। हमने सोचा था कि दूसरी लहर की जरूरत होगी, लेकिन अब शायद नहीं होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “पहली लहर, अगर आप इसे ऐसा कहना चाहें, पहला हमला इतना सफल रहा कि शायद हमें दूसरा हमला करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन हम दूसरी लहर, असल में एक बहुत बड़ी लहर के लिए तैयार हैं।” 

‘हम चलाएंगे वेनेजुएला’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के तुरंत बाद अब अमेरिका वेनेजुएला को चलाएगा। उन्होंने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो क्लब से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “हम देश को तब तक चलाएंगे जब तक हम एक सुरक्षित, सही और समझदारी भरा बदलाव नहीं कर लेते। हम नहीं चाहते कि कोई और इसमें शामिल हो, और हमारे सामने वही स्थिति हो जो पिछले कई सालों से थी। इसलिए हम देश को चलाएंगे।” ट्रंप ने यह नहीं बताया कि सत्ता के इस बदलाव में कितना समय लगेगा।

ट्रंप ने कहा, “दुनिया का कोई भी देश वह हासिल नहीं कर सकता जो अमेरिका ने किया। या सच कहूं तो, बहुत कम समय में, वेनेजुएला की सभी मिलिट्री क्षमताएं बेकार हो गईं, क्योंकि हमारी सेना के पुरुषों और महिलाओं ने, हमारे साथ काम करते हुए, कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर, आधी रात को मादुरो को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। अंधेरा था, कराकस की ज्यादातर लाइटें बंद थीं, यह हमारी एक खास काबिलियत की वजह से हुआ।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें