कोहरे ने बढ़ाई ठंड! दिल्ली-एनसीआर में फिर लागू हुआ ग्रैप-3 व ग्रैप-4

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और बारिश ने फिर से ठंड बढ़ा दी है। बारिश होने से कई इलाकों में ठंड का पारा काफी गिर गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

मौसम विभाग ने आज गुरुवार को सुबह ज्यादातर इलाकों में स्मॉग और मध्यम कोहरा रहने की संभावना जताई थी। जिसके तहत आज दिल्ली-एनसीआर में कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा छाया है। अनुमान के मुताबिक, शाम और रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। जबकि दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की वर्षा होने का भी अनुमान है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 10 डिग्री रह सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में लागू ग्रैप-3 और ग्रैप-4

बीते बुधवार को बारिश के कारण नई दिल्ली रेलटे स्टेशन पर भी यात्री परेशान दिखे। इतना ही नहीं घना कोहरा होने के कारण ट्रेनों और उड़ानों पर भी असर पड़ा। दिल्ली को आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंची। दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता भी एक बार फिर खराब हो गई। जिससे बुधवार शाम को फिर से दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 और ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें