
फतेहाबाद : जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश और घग्घर नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए फतेहाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। ऐसे हालात में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मंगलवार को एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि जिले में तीन डीएसपी टोहाना के उमेद सिंह, रतिया के नरसिंह और फतेहाबाद के जगदीश कुमार की निगरानी में कुल 350 पुलिसकर्मियों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है। ये सभी अधिकारी संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और हर पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिले के सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं। जिला कंट्रोल रूम से हालात की निगरानी की जा रही है। एसपी जैन ने कहा कि चाहे संभावित बाढ़ का खतरा हो या पानी का बढ़ता स्तर, हमारी पहली प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा है। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस मात्र एक कॉल की दूरी पर है। हम हर समय आपकी सहायता के लिए तैयार हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें, विशेष रूप से संभावित जलभराव वाले इलाकों में सतर्कता बरतें। साथ ही अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन व पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। फतेहाबाद पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर, कंट्रोल रूम नंबर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित किया है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नागरिक तुरंत संपर्क करें पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, स्थिति चाहे जितनी भी गंभीर क्यों न हो, फतेहाबाद पुलिस न केवल तैयार है बल्कि पूरी ताकत से मैदान में डटी हुई है। हर नागरिक की सुरक्षा के लिए हम दिन-रात एक किए हुए हैं। बाढ़ की आशंका में जनता खुद को अकेला न समझे हर मुश्किल घड़ी में पुलिस आपके साथ खड़ी है।