
नैनीताल : जिलाधिकारी वंदना ने फ्लैट्स मैदान, नैनीताल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने कार्यदायी संस्था RWD के ईई को फ्लैट्स मैदान में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु उसका समतलीकरण करने के निर्देश दिए और यह कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लैट्स मैदान में विभिन्न खेलों के प्रतिभागी अभ्यास करते हैं। यहां बजरी डालने से पूर्व उसके आकार आदि के संबंध में खेलने वाले बच्चों से फीडबैक प्राप्त कर लिया जाए, ताकि मैदान खेलों के लिए उपयुक्त और बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल पर लगी रस्सी की भी सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर जांच की जाए।
खेल विभाग को रॉक क्लाइंबिंग वॉल के लिए प्रशिक्षक नियुक्त कर सुरक्षा उपकरणों, मैट, हेलमेट आदि की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नैनीताल झील के दृश्य और सौंदर्यता को ध्यान में रखते हुए मैदान में कार्य कराया जाए। मैदान परिसर में लाइटिंग की उचित व्यवस्था की जाए।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने स्थानीय बच्चों तथा खिलाड़ियों से भी वार्ता कर खेल प्रतिभाओं के विकास हेतु मैदान में समस्त स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बच्चों द्वारा बैडमिंटन कोर्ट में लाइटिंग और सिंथेटिक कोर्ट की मांग पर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित विभाग को आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पेविलियन भवन का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल वहां की संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मैदान के आसपास की विद्युत लाइनों एवं केबल लाइनों को सुव्यवस्थित करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि फ्लैट्स मैदान एक ऐतिहासिक स्थल है और नैनीताल शहर का अभिन्न अंग है, जिसके सुदृढ़ीकरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाएगा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नैनीताल नवाज़िश खलीक, ईई पीडब्ल्यूडी रत्नेश सक्सेना, आरईएस के के जोशी, ईओ नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/