शिक्षा में बेटियों का परचम: 10वीं में संभवी देश भर में प्रथम, 12वीं में जानवी ने पाया तीसरा स्थान

लखनऊ की जानवी तिवारी बनीं ISC में ऑल इंडिया थर्ड टॉपर
नवाबों के शहर लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्रा जानवी तिवारी ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं बोर्ड परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल कर पूरे शहर को गर्व महसूस कराया है। सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा जानवी को 99% अंक मिले हैं, और उनकी इस ऐतिहासिक सफलता से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है।

जानवी की सफलता का मंत्र
जानवी ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि लगातार मेहनत और लक्ष्य पर फोकस रखना ही उसकी जीत की कुंजी रहा। उन्होंने कहा कि समर्पण और अनुशासन के साथ की गई मेहनत का फल जरूर मिलता है।

मां ने जताया गर्व
जानवी की मां ने बताया कि कई बार उन्हें जानवी को पढ़ाई से कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ता था, लेकिन जानवी का ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर ही टिका रहा। यही जुनून उसे इस मुकाम तक ले आया।

संभवी जायसवाल बनीं ICSE की ऑल इंडिया टॉपर, 10वीं में पाए 100% अंक

झारखंड के जमशेदपुर शहर की संभवी जायसवाल ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर की छात्रा संभवी की इस उपलब्धि से उनका परिवार और स्कूल बेहद गौरवान्वित हैं।

डॉक्टरों के घर से निकली देश की टॉपर
संभवी के पिता डॉ. अभिषेक जायसवाल, मेहरबाई अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं और मां डॉ. ओजस्वी जायसवाल, मणिपाल टाटा अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। कदमा निवासी यह परिवार बेटी की सफलता से फूला नहीं समा रहा।

मां और शिक्षकों को दिया श्रेय
संभवी ने कहा कि उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उसकी मां और शिक्षकों का है, जिन्होंने हर कदम पर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे