गाजियाबाद में त्यौहारों के मद्देनजर फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट टीम द्वारा ईद उल फितर, नवरात्रि एवं रामनवमी त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सम्पूर्ण नगर जोन में फ्लैग मार्च किया गया।
डीसीपी नगर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत,सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतू फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया नगर जोन के समस्त थानो के संवेदनशील इलाको मे यह फ्लैग मार्च निकला गया जिसमे नगर जोन के सभी थाना प्रभारी व ऐसीपी व थाना प्रभारी – चौकी प्रभारी व माइक मोबाईल के साथ साथ करीब 135 गाड़िया व फ़ोर्स मौजूद था फ्लैग मार्च का उदेश्य केवल आमजन मे सुरक्षा व्यवस्था कि भावना उतपन्न करना है और शरारती तत्व व खुरापाती, बदमाश कुछ खुरापाती करने माहौल खराब कि कोशिश करेंगे तो पुलिस उनसे सख्तई से पेश आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…