चोरी के जेवर और नगदी सहित पांच शातिर चोर गिरफ्तार

  • एक सप्ताह पूर्व प्रतापनगर निवासी भानुप्रताप सिंह के घर में हुई थी चोरी

शाहजहांपुर । जलालाबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए चोरी हुए जेवर और नकदी सहित पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खुलासे में गिरफ्तार किए गए पांच शातिर चोरों के पास से चोरी किया हुआ समान 3 जोडी बिछुआ चांदी, 8 जोडी पायल चांदी ,3 जोडी खडुवा चांदी व एक टॉप्स सोना ,एक जोडी कान के टॉप्स सोने के, एक जोडी कानो के झुमके , एक जोडी मछलीनुमा कान की वाली, नाक व कान के टोपस, नाक लोंग एक, 2 सोने के ओम व नाक की सोने की लोंग छोटी- बडी व चोरी किये गये 99500/- रुपये कैश बरामद किया है । जलालाबाद के मोहल्ला प्रतापनगर में बीते सप्ताह हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया है।

मोहल्ला प्रतापनगर निवासी भानुप्रताप सिंह पुत्र नत्थूसिहं के घर में अज्ञात चोरो ने घर के ताले तोडकर नगदी, आभूषण आदि सामान चोरी कर लेने के मामले में घटना को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाल प्रदीप कुमार रॉय ने टीम तैयार करके एक सप्ताह में अभियुक्त,रिंकू कनौजिया निवासी मोहल्ला प्रतापनगर, मोहित द्विवेदी निवासी मोहल्ला प्रतापनगर ,पवन कुमार निवासी ग्राम रुस्तमपुर, राजेश सिंह निवासी मोहल्ला प्रतापनगर, दिलिप कुमार उर्फ दिल्ला निवासी प्रतापनगर थाना जलालाबाद को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने संयुक्त रुप से बताया कि ढाई मेले के बाद घर पर आये,इस दौरान मेरे मोहल्ले के रहने वाले दिलीप कुमार उर्फ दिल्ला मिले और बताया कि भानुप्रताप सिंह जोकि अपने मोहल्ले के रहने वाले है एवं वर्तमान मे अपनी रिश्तेदार की शादी में बाहर चले गये है जिनके घर में ताला लगा है जोकि तीन-चार दिन वाद वापस आयेगे हम लोगों को पूरी जानकारी है कि उनके घर में नगदी व जेवरात रखे है रात पवन कुमार उर्फ रवि व रिंकू मेरे घर पर आ गये हम तीनो लोग मेरी छत से चढ़कर भानूप्रताप के मकान में जाल तोडकर अंदर प्रवेश कर गये थे ।

राजेश व दिलीप बाहर से देख रेख कर रहे थे हम तीनो ने मकान में नीचे जाकर एक कमरे का ताला तोडा जिसके अन्दर रखी अलमारी का दरवाजा तोडा तो अलमारी के अंदर चाबिया रखी थी जिनसे अलमारी में बनी लाकर को चाबियों से खोलकर पैसे व जेवरात चोरी कर लिए थे तथा इसके बाद हम तीनो लोग मकान के जाल के रास्ते से ही वापस छत पर आ गये थे और सभी लोग मेरे घर के पास इकट्ठा हुए थे चुराया हुआ पैसा व जेवर पवन उर्फ रवि लेकर अपने घर चला गया था हम चारो लोग अपने-अपने घर चले गये थे दिनांक को शाम के करीब चुराए पैसे व जेवरात का आपस में बटवारा कर रहे थे तभी पुलिस ने हम लोगों को पकड़ लिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन