
Rahul Gandhi News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कई दिनों से बोल रहे थे कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम करता है। कल यानी गुरुवार को राहुल गांधी ने मीडिया के सामने अपने दावे को सच साबित करने के लिए वोटर लिस्ट सहित सबूत पेश किये। राहुल गांधी के सबूतों का एटम बम फूटने के बाद राजनीति में हलचल मच गई। इंडिया ब्लॉक के दल भी अब राहुल गांधी के समर्थन में खड़े हो गए हैं। यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेट्स नेता शशि थरूर ने भी राहुल गांधी की बात पर सहमति जताई है और चुनाव आयोग को जवाब देने को कहा है।
वहीं, चुनाव आयोग ने उल्टा राहुल गांधी से ही वोटर लिस्ट सबूतों पर हस्ताक्षर कर मांग लिए हैं। अब ये विवाद सीधे तौर पर राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच होता दिख रहा है। आईए जानते हैं कि राहुल गांधी वो कौन-से सबूत दिखाए हैं, जिससे चुनाव आयोग की नींद उड़ गई है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि पिछले 6 महीने से वो चुनाव आयोग के खिलाफ सबूत एकत्रित कर रहें थे। उन्होंने जो वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां बताई हैं, उनमें महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक चुनाव की मतदाता की सूची शामिल है। इन सबूतों के आधार पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने देश भर में हुए कई चुनावों में धांधली की बात कही है।
राहुल गांधी के अनुसार, महाराष्ट्र में पांच महीने के अंतर में 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से वोटर लिस्ट में जोड़े गए। एक मतदाता सूची को देखने के बाद चुनाव आयोग की भूमिका पर संदेह हुआ, फिर जब चुनाव आयोग ने मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट देने से इनकार कर दिया तो हमारा शक यकीन में बदल गया और हमने सबूत जुटाने शुरू कर दिए। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग की मदद से महाराष्ट्र में वोटों की चोरी की हैं।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव में भी वोट चोरी के सबूत दिखाए। उन्होंने कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल सीट के सैंपल दिखाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव-2024 में कांग्रेस को 16 लोकसभा सीटों में जीत मिल रही थी, लेकिन चुनाव आयोग की धांधली की वजह से सिर्फ 9 सीटों पर जीत मिली और सात सीटों पर हार मिली। इन हारी हुई सीटों में से एक लोकसभा सीटों में बेंगलुरु सेंट्रल थी, जिसमें चुनाव आयोग ने महादेवपुरा सीट पर 6.5 लाख वोट में से एक लाख वोटें चोरी की। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में डुब्लीकेट वोटर के नाम दर्द किए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि मतदाता सूची में हजारों-लाखों नाम फर्जी जोड़ें गए। राहुल गांधी ने वोट चोरी का खुलासा करते हुए पांच सवाल किए हैं, जिनका जवाब चुनाव आयोग लसे मांगा।
राहुल गांधी का दावा
नकली मतदाता- राहुल गांधी ने कहा कि दो अलग-अलग क्षेत्रों में 11965 फर्जी मतदाताओं ने अलग-अलग बूथों पर वोट डालें। उन्होंने एक वोटर का नाम पढ़ते हुए कहा कि वोटर आदित्य श्रीवास्तव का नाम बेंगलुरु और उत्तर प्रदेश दो-दो राज्यों की वोटर लिस्ट में है।
फर्जी पता- राहुल गांधी ने दूसरा सवाल ये किया कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाताओं के नाम के आगे फर्जी पते लिखे। ऐसे दस हजार से भी अधित मतदाता हैं, जिनके नाम के आगे एक ही पता लिखा हुआ पाया गया। उन्होंने सवाल किया कि एक ही पते पर इतनी संख्या में वोटर कैसे संभल है?
मतदाता की फोटो भी गायब- राहुल गांधी ने तीसरा सवाल किया कि मतदाता सूची में चार हजार ऐसे वोटर्स हैं, जिनकी फोटो ही नहीं हैं। कुछ की फोटो तो है मगर वो पहचानी नहीं जा सकती।
एक ही पते पर बल्क वोटर्स (10,452)- राहुल गांधी ने कहा कि 10 हजार के करीब मतदाता पाए गए हैं, जिनमें बल्क में एक ही एड्रेस है। राहुल ने कहा कि 50-60 मतदाताओं के एक ही पते पर वोट बने हुए हैं। इसके लिए राहुल ने बकायदा उन घरों की तस्वीर दिखाई, जिस पर 40, 50 और 60 की संख्या में वोटर के नाम दर्ज हैं।
फॉर्म 6 का दुरुपयोग (30,000)- राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि फॉर्म 6 का दुरुपयोग किया गया है। फॉर्म 6 वह फॉर्म है, जिससे कोई भी नया वोटर, यानी जिसने भी वोटर कार्ड नहीं बनवाया। वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन करता है. इसके लिए राहुल गांधी ने कहा कि 70 साल की शकुन रानी नाम की एक बुजुर्ग महिला का फार्म 6 के जरिए नाम जोड़ा गया। उनका नाम मतदाता सूची में 2 बार दर्ज है। इस तरह वह 2 बार मतदान करती हैं. ऐसे 33 हजार लोग हैं।
यह भी पढ़े : मैंने 6 महीने में इकट्ठा किए सबूत! चुनाव आयोग पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘संविधान की कसम खाई है’