
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किले पर हुए कार ब्लास्ट के बाद जहा एक तरफ पुलिस अलर्ट पर है, तो वहीं दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज फिर 5 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड, डॉग स्क्वाड आदि टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण शुरू किया।
बता दें कि टीमों ने स्कूल का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन सर्च अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दिल्ली पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि चाणक्यपुरी इलाके में स्थित निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी प्राप्त हुई थी। एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर बताया कि प्रशांत विहार और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल में बम है, जिसके बाद स्कूलों को खाली कराया गया था। इस मामले में पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए भेजा गया, लेकिन बम होने की खबर फर्जी निकली। फिलहाल दिल्ली पुलिस विभाग द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह ई-मेल किसने भेजा था। बता दें कि हाल ही में 2 सीआरपीएफ स्कूलों और पटियाला हाउस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इस दौरान कोर्ट परिसर और स्कूलों को खाली कराकर अंदर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे, जिसके बाद मौके की जांच की गई थी, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है।















