शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत: ट्रैक के आसपास पड़े मिले कटे हुए शव

UP : शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय सभी लोग रेलवे क्रासिंग पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रेन उनको रौंदती हुई निकल गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और सिविल पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया के पास एक रेलवे क्रासिंग की है।

बताया जाता है कि एक ही बाइक पर पांच लोग सवार थे। जिनमें दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल थे। बाइक सवार रेलवे ट्रैक को पार रहे थे, तभी बरेली से लखनऊ की तरफ जा रही गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में पांचों लोगों के चीथड़े उड़ गए। बाइक ट्रेन में फंसकर 500 मीटर तक घिसटती चली गई। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें