जगदीशपुर। पूरे चोपई गोली मजरे कचनाव कांड में मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके सभी आरोपियों को गिरफ्तर करने के लिए दबिश दी जा रही है। शाम कंचनाव के पूरे चोपई निवासी वीरेंद्र मिश्रा की सरकारी गल्ले की दुकान है। जिसकी शिकायत पडोसी परशुराम ने की थी। उसी मामले को लेकर दोनों पक्षो में तनातनी का माहौल बना रहता था। यही मामला गुरुवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। उमेश मिश्रा राजेन्द्र कमलेश व राकेश सभी लोग अपने घर के बाहर बैठे हुए थे।तभी छत से परशुराम सहित चार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमे उमेश सहित सभी लोग घयाल हो गए। जिनको घायल अवस्था मे सरकारी अस्पताल लाया गया। जहा पर उमेश मिश्र पुत्र शिव कुमार उम्र 35 वर्ष की मौत हो गयी। वही राजेन्द्र व कमलेश को लखनऊ रेफर किया गया है। इस संबंध मे सीओ संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
Shahjahanpur : रैन बसेरों के निरीक्षण के साथ सर्दी से बचाव के लिए एडीएम ने वितरित किए कंबल
उत्तरप्रदेश, शाहजहांपुर
दिल दहला देने वाली घटना : कुत्ते को ईंट और लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, 9 पर FIR
उत्तरप्रदेश, क्राइम, लखनऊ
Jaunpur : अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन मकान और दुकान जलकर खाक
उत्तरप्रदेश, जौनपुर















