
- खाटू श्याम दर्शन को जा रहा था परिवार, मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की राजस्थान के जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह सभी दर्शन के लिए खाटू श्याम जा रहे थे। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुट गई है।
यह हादसा रविवार सुबह आठ बजे जयपुर के जमवारामगढ़ में मनोहरपुर—दौसा राजमार्ग पर हुआ है। नेकावाला टोल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर यह पहचान की, दुर्घटनाग्रस्त परिवार लखनऊ के रहने वाले हैं। मृतकों में दो महिलाएं दो पुरूष और एक बच्चा है। अभी इनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है।
रायसर थाना के प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ओवरटेक के दौरान यह सड़क हादसा होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। उधर लखनऊ पुलिस भी राजस्थान पुलिस से संपर्क कर हादसे के बारे में पूरी जानकारी का प्रयास कर रही है।