
जयपुर । राजस्थान में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई। जयपुर व पाली में 2-2 और अजमेर में एक की मौत हुई है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में सोमवार को 174 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इनमें उदयपुर में 49, जयपुर में 28, जोधपुर में 13, अजमेर में 12, अलवर में 11, कोटा व नागौर में 9-9, सिरोही में 7, जालोर में 6, चित्तौडग़ढ़ व पाली में 5-5, राजसमंद में 4, बाड़मेर व भरतपुर में 3-3, दौसा, जैसलमेर, करौली व टोंक में 2-2, चूरू व डूंगरपुर में 1-1 मरीज का पता चला। राज्य के 31 जिलों में कोरोना संक्रमण के 3988 मामले हो गए हैं।
अजमेर में बिहार के नवादा स्थित छोटा शेखपुर निवासी 17 वर्षीय युवती लॉकडाउन से पहले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने आई थी। तब से वह देहली गेट स्थित गोला अली होटल में रह रही थी। तबीयत खराब होने पर उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी रविवार को मौत हो गई। कोरोना जांच में सोमवार को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। जयपुर के जालूपुरा स्थित संसारचंद्र रोड निवासी 61 वर्षीय पुरुष और नाहरी के नाका, शास्त्री नगर में मिले एक अन्य 68 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हुई है।
पाली के जंगीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले 64 साल के एक बुजुर्ग की शनिवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। रविवार को उसे जोधपुर रेफर किया गया, जहां मध्यरात्रि के बाद उसकी मौत हो गई। दूसरी मौत मंडिया गांव में 27 वर्षीय युवक की हुई। वह 4 दिन पहले मुंबई से लौटा था। रविवार दोपहर उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और परिजन उसे बांगड़ अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1247, जोधपुर में 886, कोटा में 259, अजमेर में 232, उदयपुर में 182, टोंक में 142, चित्तौडग़ढ़ में 141, नागौर में 131, भरतपुर में 119, पाली में 67, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 39, जैसलमेर में 37, अलवर में 31, दौसा में 24, धौलपुर में 21, राजसमंद में 20, चूरू में 18, जालोर में 14, डूंगरपुर, हनुमानगढ़ व सिरोही में 11-11, सवाईमाधोपुर में 10, सीकर में 9, करौली व बाड़मेर में 7-7, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित हैं।
जयपुर में संक्रमण का प्रसार अब अन्य इलाकों में हो चुका हैं। यहां सोमवार को मिले 28 संक्रमित जालूपुरा, बरकतनगर, संसारचंद्र रोड, शास्त्रीनगर, चांदपोल कल्याणजी का रास्ता, जमवारामगढ़, सोढ़ाला, मीनावाला, सांगानेर, जयसिंहपुरा खोर, हीराबाग, तालकटोरा कॉलोनी, रामगंज लुहारों का बास, ईदगाह देहली रोड, लक्ष्मीनारायणपुरी, खिरनी फाटक, जीणमाता नगर, तीज होटल व होटल निर्वाणा इलाके के हैं।















