राजस्थान में 10 अप्रैल से पांच दिन का सरकारी अवकाश

जयपुर : राजस्थान में दस अप्रैल से अगले पांच दिन तक लगातार सरकारी दफ्तरों में ताले लटके नजर आएंगे। लगातार पांच दिन के अवकाश हैं। वहीं स्कूलों में एक दिन का अवकाश लेने पर पांच दिन तक लगातार अवकाश मिल सकेंगे।

इनमें 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 को शनिवार, 13 को रविवार और 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। इस तरह लगातार पांच अवकाश एक साथ मिल रहे हैं। हालांकि स्कूलों में शनिवार (12 अप्रैल) का अवकाश नहीं है। लेकिन, एक दिन का अवकाश लेने के बाद यहां भी लगातार पांच दिन का अवकाश मिल सकता है।

सरकारी कर्मचारियों ने लगातार पांच दिन का अवकाश मिलने के कारण घूमने-फिरने की प्लानिंग कर ली है। वे इन पांच दिनों में कई धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सैर पर निकल सकते हैं।

अप्रैल में पांच दिन के अवकाश के बाद एक बार फिर तीन दिन का लम्बा वीकेंड आएगा। कई लोग इसमें भी घूमने-फिरने का प्लान कर रहे हैं। यह वीकेंड 18, 19 व 20 अप्रैल काे रहेगा। इनमें 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 19 को शनिवार व 20 को रविवार रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर