हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पांच गोवंश की मौत


उन्नाव/नवाबगंज।ब्लाक क्षेत्र के गांव भाड़ी मे शनिवार देर रात एचटी लाइन के तार टूट जाने से चपेट मे आए पांच गोवंशो ने दम तोड़ दिया। सूचना पर विभाग के कर्मचारियो ने आनन फानन तारो को जोड़कर सप्लाई बहाल कराई। विभाग की लापरवाह कार्यशैली से ग्रामीणो के आक्रोश है।

विधुत सब स्टेशन अजगैन के अंतरगर्त पड़ने वाले भाड़ी गांव मे शनिवार रात गांव के बाहर खेतो से गुजरी एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया।

स्थानीय लोगो को सूचना हुई तो आनन फानन विभाग के नंबरो पर फोन के माध्यम से करंट बंद करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। आरोप है कि घंटो तक लगातार घंटी जाने के बाद भी विभाग के किसी कर्मी ने फोन नही उठाया।जिससे की सप्लाई लगातार चलती रही। विभाग की एक बड़ी लापरवाही के चलते पांच बेजूबानो ने दम तोड़ दिया।स्थानीय लोगो मे विधुत विभाग की मनमानी कार्यशैली से ब्लाक के सभी उपभोक्ता नराज है। गांव के लोगो ने बताया कि सुबह 10बजे लाइन मैन आने के बाद सप्लाई बंद की गई।इसके पहले कर्मियो न तो फोन उठाया न ही सु्लाई बंद की जिसेक चलते पांच बेजूबानो ने दम तोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories